नई दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रख्यात समाजसेवी किशन बापट बाबूराव हजारे उपाख्य अन्ना
हजारे की भ्रष्टाचार के खिलाफ भूख हड़ताल का शुक्रवार को चौथा दिन था। इस दौरान
"वी.एच.वॉयस" न्यूज वेब-पोर्टल की टीम ने कुछ प्रमुख चित्रों को अपने कैमरे में कैद किया है।
हजारे की भ्रष्टाचार के खिलाफ भूख हड़ताल का शुक्रवार को चौथा दिन था। इस दौरान
"वी.एच.वॉयस" न्यूज वेब-पोर्टल की टीम ने कुछ प्रमुख चित्रों को अपने कैमरे में कैद किया है।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ दिखा आक्रोश
(भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशनरत पति-पत्नी)
पेंटिंग के माध्यम से अभिब्यक्ति
युवा भी दिखे आक्रोशित
बच्चे भी अन्ना के समर्थन में पीछे नहीं रहे
(सभी चित्र : अवनीश सिंह, वी.एच. वॉयस)
काफी सुंदर तस्वीरें है ....... ये तस्वीरें बताती हैं आन्दोलन की धार और आम आदमी का उससे जुडाव
ReplyDeleteमैं आपका हमनाम और हमशहर हूँ
ReplyDeleteआपने अपना ई-मेल कहीं नहीं दिया है
http://www.avaneesh99.blogspot.com/
first pic is very nice
ReplyDeleteअब की जब वो मिले,कह दी अपने दिल की बात
ReplyDeleteमेरी शायरी कुछ और नहीं,आप को पैग़ाम है
aveneshrajpoot@gmail.com